रेत के कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच खूनी जंग
उमरिया जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
गोली चलने में लल्लू उपाध्याय की घटनास्थल पर ही मौत
उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम खेरवा नदी में दो रेत माफियाओं के बीच में गैंग वार हुआ
राजीव रंजन श्रीवास्तव
उमरिया / जिले के चंदिया थाना अंतर्गत खैरवार नदी में रात्रि 12,,,1, के बीच में गैंगवार की घटना सामने आई दोनों गुटों के बीच में आपसी विवाद को लेकर गोली चली जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर हुई एक को जबलपुर रेफर कर दिया गया एक उमरिया जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है दोनों पार्टियों में किस विषय को लेकर विवाद हुआ क्यों विवाद हुआ जिसमें उमरिया पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है घटनास्थल पर लल्लू उपाध्याय की मौके पर मौत हो गई गोली लगने से साथ में वीरेंद्र सिंह सिंगर जो हाथ में चोट होना बताया गया जिन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया अंकुश सिंह को हाथ में चोट होना बताया गया इसी तरह उमरिया जिले में रेत का अवैध कारोबार और माफियाओं के हौसले बुलंद हैं कि प्रशासन और आमजन लोगों तक को नहीं समझते आए दिन लड़ाई झगड़े इनके द्वारा की जाती है गांव के लोगों में भी इस दादागिरी को लेकर लोगों में अशांति बनी रहती हैं भय का माहौल उमरिया जिले में बना हुआ है हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है लेकिन ऐसा खेल कब तक चलता रहेगा जो जिले भर में अवैध रेत का कार्य खुलेआम चल रहा है