ऊर्जा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण लॉग बुक में दर्ज की कैसी है व्यवस्था
राघवेंद्र सिंह
सागर,/ मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह,अचानक सागर पहुँचे और बम्होरी बीका सब स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया दरअसल प्रदेश में विधुत की व्यवस्था केसी है यह जानने के लिए मंत्री प्रदेश के सघन दौरे कर रहे हैं । औचक निरीक्षण और क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं ।शुक्रवार की सुबह जबलपुर से होकर मंत्री अचानक सागर आ धमके और बिजली कंपनी के बम्होरी बीका स्थित विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण में सब स्टेशन लाग बुक पर अपने हाथों से टीप दर्ज की -सफाई व्यवस्था अच्छी है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह, के सागर भ्रमण के दौरान सागर क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता श्री के.एल.वर्मा ने उन्हें बिजली कंपनी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जानकारियाॅं उपलब्ध कराईं । मंत्री जी के भ्रमण के दौरान बिजली कंपनी सागर वृत्त के अधीक्षण अभियन्ता श्री वाई.के.सिंधई, कार्यपालन अभियन्ता श्रीमती चंद्ररेखा प्रभाकर, सहायक अभियन्ता सी.एस.पटैल, अवनीश जारौलिया,मुकेश मण्डलोई,विकास मिश्रा और अशोक सोलंकी, कनिष्ठ अभियन्ता श्री आर.के.अरजरिया और अज़ीज खान आदि उपस्थित रहे । सुबह नौ बजे वे ग्वालियर रवाना हुए । भ्रमण के दौरान उन्होंने विद्युत अधिकारियों को राज्य शासन की मंशा अनुसार बेहतर विद्युत उपभोक्ता सेवायें देते रहने के निर्देश दिए ।