कांग्रेसियो ने सिंधिया का पुतला फूंका
(मध्यप्रदेश)सागर /काग्रेस की नैया अधर में छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज़ कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में सागर के रहली बिधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का पुतला दहन कर जमकर नारेबाज़ी की। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे
कमलेश साहू कमलनाथ के खेमे से हैं,और विधानसभा चुनाव में रहली से वर्तमान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव लड़े थे। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शिवराज सिंह, राजाराम बड्डा, बी डी पटेल ,दीपक जैन ,शैलेंद्र सोनी ,इसरार खान पार्षद ,विक्रम यादव , सलमान खान ,प्रमोद नायक ,गोलू लंबरदार गंगापुर, महेंद्र सिंघानिया रविंद्र लोधी ,दिनेश पटेल, कनई पटेल ,संतोष मलकैया, किशन नायक , प्रशांत पटेल, सत्यम पटेल दिलीप रोहित वकील राघव कोरी, कमलेश शाक्य ,दीपक बंसल, हरिदयाल ,छोटेलाल, देवेंद्र कुशवाहा ,परिचय सिंधई , मोतीलाल लड़िया, दशरथ अहिरवार, अंशुल नायक , अमीन खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे ।