किसानों से दुव्र्यवहार बर्दाष्त नही किया जाएगा: मंत्री गोविंद राजपूत
किसानों से अभद्रता करने वाले जैसीनगर नायब तहसीलदार को हटाया
राजस्व व परिवहन मंत्री राजपूत ने कलेक्टर को दिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देष
सागर: / जैसीनगर में ठंड से खराब हुई गेंहू की फसल का सर्वे कराने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों के साथ अभद्रता से पेष आए नायब तहसीलदार को हटा दिया है। राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देष पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जैसीनगर नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार द्वारा फसल सर्वे की मांग को लेकर आए किसानों के साथ दुव्र्यवहार के दृष्य थे। इस पर संज्ञान लेकर मंत्री श्री राजपूत ने त्वरित नायब तहसीलदार को हटाने के निर्देष सागर कलेक्टर दीपक सिंह को दिए।
मंत्री श्री राजपूत का कहना है कि किसान हमारे अन्नदाता है। कोई भी कर्मचारी अधिकारी किसानों के साथ गलत आचरण अभद्रता या दुव्र्यवहार करता है तो इसे बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।