नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का नागरिको ने किया अभिनंदन
खुरई को पीएम आवास योजना में प्रथम स्थान मिलने पर जनता ने अपने मंत्री का पलक पावड़े बिछाकर किया स्वागत
राघवेंद्र सिंह
खुरई/सागर/ खुरई नगर पालिका को पीएम आवास योजना में प्रथम स्थान दिलाने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आज हुआ नागरिक अभिनंदन
एंव स्वानिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं भगवानदास चंदेल वार्ड में 98 लाख की लागत से तलाब सौदर्यकरण का भी मंत्री द्वारा भूमिपूजन किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुरई नगर पालिका को प्रदेश में प्रथम स्थान एवं राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त होने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बुधवार को खुरई में आयोजित स्वानिधि संवाद कार्यक्रम में खुरई विधायक और प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं भूपेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनंदन में शामील हुए।स्वानिधि संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 27 लोेगों को 10-10 हजार के चैक वितरित किया ओर बताया की अभी तक 809 लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है । एवं भगवानदास चंदेल वार्ड में 98 लाख की लागत से तलाब सौदर्यकरण का मंत्री द्वारा भूमिपूजन किया गया।