भोपाल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
दिग्विजय के वचन निभाने वाले ट्वीट पर कहा-
यह अपरोक्ष रूप से कमलनाथ पर कटाक्ष है
केंद्र ने अपने हर वचन को निभाया है
370, राममंदिर बनाने या फिर तीन तलाक़, केंद्र सरकार सभी वचनो को निभाया है
राज्य सरकार ने भी अपने सभी वादों को निभाया है
मगर कमलनाथ ने अपने किसी भी वचन को नहीं निभाया
बासमती चावल की जी आइ टेगिंग को लेकर छिडे विवाद पर कहा-
कमलनाथ की दो मुंही राजनीति यहीं देखने को मिलती है
कांग्रेसी की विधान सभा सीटों की शुद्धि करने के सवाल पर कहा-कांग्रेस को आत्मशुद्धि करना चाहिए
सरकार अब सिर्फ़ एक दिन रविवार का लाक़डाउन किया जाएगा
वेबिनार को लेकर कहा- हम सेमिनार की जगह, वेबिनार कर रहे हैं
इस कोरोना महामारी में भी हमारी सरकार विकास के बारे में सोच रही है
खरगोन के मामले पर कहा- प्रथम द्रष्टि में पाए गए दोषियों को हटा दिया गया है