गोंडवाना एक्सप्रेस में लगी आग बड़ा हादसा टला
कृष्णकांत नगाइच
(मध्यप्रदेश)खुरई ,/जबलपुर से हजरत निजामुदीन जाने वाली सुपरफास्ट ट्रैन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब यात्रियों को ट्रेन से बायरिंग जलने की बदबू आयी और धुंआ दिखा यह धुंआ ओर बदबू ट्रैन की AC2 बोगी से उठ रहा था और यात्रियों ने आनन फानन में ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका जब ट्रेन को रोका गया तब खुरई स्टेशन आने वाला था फिर ट्रैन की खुरई स्टेशन पर रोक कर जांच की गई –
जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच ए 2 में कोच के डायनेमो में तकनीकी खराबी कारण यह घटना,होना बताया गया है खुरई स्टेशन प्रबंधन, आर पी एफ व चश्मदीदों ने वायरिंग को आग पकड़ने से बचाया —
ट्रैन के बाजू वाले कोच में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी यात्रा कर रहे थे इस पूरे घटनाक्रम से 1 घंटे बिलंब से रवाना हुई