घर मे खून से लतपथ मिला महिला का शव
हत्या की आशंका
राकेश यादव
(मध्यप्रदेश)देवरी/ सागर जिले में देवरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई महिला अपने पति प्रकाश अहिरवार और बच्चे के साथ देवरी के संजय नगर में रह रही थी मौके पर पहुँचे sdop अजित पटैल और देवरी टी आई ने जांच शुरू कर दी है घर से कुछ सामान भी चोरी होना बताया जा रहा है तो वही महिला का शव विस्तर के पास पड़ा हुआ है और पास में ही खून से सनी हुई लोहे की रॉड भी पड़ी हुई है जिससे मामला हत्या का होना प्रतीत हो रहा है । फिलहाल यह हत्या किस वजह से हुई है यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन जिस तरह से महिला का पति और बच्चे को हत्या के बारे में कोई जानकारी नही होना इस वारदात पर सवालिया निशान जरूर खड़े कर रहा है ।