थाना मड़ावरा पुलिस ने बम्हौरीकलां में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं
सतीश नायक
मड़ावरा (ललितपुर)| थाना मड़ावरा के बम्हौरीकलां गांव में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह ने रविवार को एक सभा आयोजित कर गांव के गणमान्य नागरिकों से वार्ता की, और आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांव तथा क्षेत्र में अराजकता फैलाने बाले संदिग्धों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हौनें ग्रामीणों से शांति व्यबस्था बनाये रखने की अपील की। साथ ही पुलिस के संपर्क में रहने को भी कहा, उन्हौनें कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है अगर कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो आप पुलिस को सूचना दे। शासन द्वारा तमाम सरकारी नंबर जारी किए गए हैं उनपर भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। गांव अथवा क्षेत्र में अगर कहीं कोई अबैध रूप से शराब बेंचता है तो इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें। अगर को संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे अथवा अनजान व्यक्ति आपको कोई खाने पीने की सामग्री दे तो न लें और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। चौपाल के दौरान थाना पुलिसबल और गांव/क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।