पुलिस ने सख्ती के साथ कराया कटरा बाजार में टोटल लॉक डाउन का पालन
राघवेंद्र सिंह
सागर। कोरोना आपदा से निपटने सागर जिले की सीमाओं को सील करने के बाद शहर में भी सख्ती की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कटरा क्षेत्र में लॉक डाऊन का पालन ठीक ढंग से नही हो रहा था।जिला प्रशासन की बार बार अपील के बाद भी लोग लॉक डाउन का उल्ल्घन करने से बाज नहीं आ रहे थे मजबूरन कलेक्टर प्रीति मैथिल ने इस क्षेत्र को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया।
आज गुरुवार से आगामी आदेश तक कटरा बाजार क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। इसका असर भी साफ दिखाने लगा है । कटरा के चारो तरफ बड़ा बाजार , कोतवाली ,परकोटा , शनिचरी टोरी,राधा टाकीज चौराहा आदि इलाको पर पुलिस का सख्त पहरा बना है । सुबह से ही आवाजाही पर रोक लगी दिखी। वही वाहनों पर सवार एक से अधिक व्यक्तियों और बिना मास्क लगाए लोगो की चालान होने की हिदायते दी गई। पूरे क्षेत्र में सन्नाटा रात से ही पसरा हुआ है।