भगवानगंज, रामपुरा व अंबेडकर वार्ड कनेरा देव में माॅर्डन जन सुविधा केन्द्रों का हुआ लोकार्पण
48 लाख रूपये की लागत से होगा इन केंद्रों का निर्माण
राघवेंद्र सिंह
सागर/ नगर निगम सागर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 48 लाख रुपए की लागत से शहर के भगवानगंज, रामपुरा तथा अंबेडकर वार्ड कनेरा देव में बनने बाले तीन मॉर्डन जन सुविधा केंद्रों का लोकार्पण सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया । प्रत्येक जन सुविधा केंद्र की लागत 16 लाख रुपए है। विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि, शहर में प्रत्येक क्षेत्र में निर्माण कार्य हो रहे हैं। अब हमारा सागर नगर बदल रहा है हम विकास के सोपानों को गढ़ते जा रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं की दृष्टि से मॉर्डन जन सुविधा केंद्रों का निर्माण बहुत आवश्यक है। इन जन सुविधा केंद्रों का लोकार्पण कार्यक्रम तीन भगवानगंज, रामपुरा तथा अंबेडकर वार्ड कनेरा देव आदि अलग-अलग स्थानों पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज मुखारया, वृंदावन अहिरवार, रितेश मिश्रा, रामू अहिरवार, चेतराम अहिरवार, श्रीकांत जैन, डेलन अहिरवार, विशाल खटीक, पप्पू तिवारी, मस्तराम घोषी, निर्भय घोषी, खड़क सिंह घोषी, श्याम लाल पटेल, बृजेश त्रिवेदी, आकाश ठाकुर, गौतम मांडले, भूपेंद्र अहिरवार, कमलेश चुटेले, बलराम राय, अरविंद अहिरवार, अंकित सनकत, सलीम राईन, जीवन पेंटर, बाबू घोषी, मनोज बाबू, नर्मदा प्रसाद पटेल, अंशुल गुप्ता, दीपक जैन, नीलेश जैन आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।