भिण्ड – लहार फ़ूड स्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद शर्मा पर एफआईआर दर्ज,फूटकर गल्ला दुकान संचालक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज, लहार थाने में धारा 354 के तहत मामला दर्ज, महिला ने थाने में कार्यवाही न होने पर एसपी मनोज सिंह से की थी फरियाद, महिला से आपत्तिजनक भाषा मे बातचीत के ऑडियो वायरल होने के कारण चम्बल कमिश्नर रविन्द्र मिश्रा ने गत सप्ताह किया था निलंबित, महिला ने अभद्र भाषा और पैसे के मांग से सम्बंधित ऑडियो सहित अधिकारियों से की थी शिकायत।10 माह पहले भी भिण्ड में पैसे लेते वीडियो बायरल होने पर किया गया था निलंबित,2 साल पहले रिस्बत लेते नरसिंह पुर जिले में लोकायुक्त टीम ने किया था ट्रेस।