प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत
मंत्री बनने के बाद गोविंद राजपूत पहली बार पहुँच रहे है सागर
सागर नगर आगमन पर उत्सवी माहौल में भव्य स्वागत की तैयारियां
राघवेंद्र सिंह
सागर/- प्रदेष सरकार में पुनः कैबिनेट मंत्री बनाये गए गोविंद सिंह राजपूत 8 जनवरी को सागर आयेंगे। शपथ ग्रहण के बाद प्रथम नगर आगमन पर राजस्व व परिवहन मंत्री श्री राजपूत के भव्य स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। आगमन को उत्सव के रूप में मनाने के लिये कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जबरदस्त जोष है। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं वरिष्ठ नेता हीरा सिंह राजपूत के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के शामिल होने के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को तय कर लिया गया है। आगमन के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पड़ने बाले गांव कस्बों में भी स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। नगर में स्वागत रैली के साथ आभार सभा का आयोजन है।
कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री राजपूत 8 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 12 बजे सुुरखी क्षेत्र के सागौनी उमरिया पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् मानकीखिरिया तिगड्डा, पारासरी, हुरा, लालबाग के कार्यक्रमों में षिरकत करते हुए 01ः15 बजे राहतगढ़ तिगड्डा पर आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में पहुंचेंगे। 02ः25 बजे सीहोरा कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत सुमरेड़ी, भापेल तिगड्डा, रूसिया तिगड्डा पहंुचेंगे यहां मिठाई से तुलादान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 02ः50 बजे मोतीनगर तिगड्डा पहुंचेगे। 3 बजे स्वागत रैली मोतीनगर तिगड्डा से चमैलीचैक बड़ा बाजार होते हुए तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 6 बजे पुलिस चैकी के समीप मंत्री श्री राजपूत कार्यकर्ताओं को आभार संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रषासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद राजबहादुर, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। नगर में प्रथम कार्यक्रम मोतीनगर चैराहे पर आयोजित है। क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को लेकर आने वाली बसों सहित सभी वाहन मोतीनगर चैराहे पर पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं को छोड़ने के बाद वाहन खेलपरिसर स्थित मैदान में पार्क होंगे।
तैयारियों की बैठक के दौरान सुखदेव मिश्रा, रामेष्वर नामदेव, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, देवेन्द्र फुसकेले, बुन्देल सिंह मानकी, राहतगढ़ मंडल अध्यक्ष अमित राय, संतोष तिवारी, पप्पू तिवारी, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, नीरज शर्मा, अषोक चैधरी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अषोक सिंह, महेष कन्हौआ, कमलसींग, पप्पू राय, मनीष गुरू, डब्बू आठ्यिा, दिनेष मिश्रा, राकेष दुबे, जगदीष साहू, गौरीषंकर सोनी, कमल पटैल, राजू बडोन्या, पवन दुबे, अरूण गौतम, दरयाव सिंह, महराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अषोक मिश्रा, कमलेष पांडेय, शरमन सिंह, भगवान सिंह सीहोरा, मनोज कुर्मी, विजय भैंसा, गुड्डा भैंसा, हरिओम पांडेय, लोकमन लोधी, प्रद्युम सिंह, महेन्द्र राय, अनिल पीपरा, रूपकिषोर सराफ, रामराज कन्हौआ, भोले महराज सोमला आदि कार्यकर्ता शामिल थे।