सागर/ उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया नगर पालिका के कृष्णानगर वार्ड क्र. 2 में स्टे लाईट सहित अन्य मांगों को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने सी.एम.ओ. को ज्ञापन सौपा जिसमें कहा गया कि कृष्णानगर वार्ड क्र. 2 में स्टे लाईट न होने की बजह से अंधकारमय है। वरसात के कारण अंधेेरे में लगातार जहरीले जीव जंतुओं का निकलना रहता है। जिसमें वार्डवासियों को लगातार उनके काटने का डर सताता रहता है। इससे पहले भी स्टे लाईट की मांग को लेकर शिवसेना ने नगर पालिका में शिकायत की थी। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। कहीं न कही नगर पालिका की शुस्त कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगते है। पानी गिरने के कारण पूरे वार्ड में सडकों पर तालाबों की भांति पानी/कीचड़ भरा हुआ है। जिससे लगातार वार्ड में दुर्घटनायें हो रही है। वार्ड में कुछ हद तक पहले राहत थी लेकिन टाटा कंपनी के आने से पूरे वार्ड में त्राहि, त्राहि मची हुई है। लेकिन जब वार्डवासी नगर पालिका में फोन लगाते है तो नगर पालिका टाटा कंपनी का बोलकर अपना पल्ला झाड लेती है कि टाटा कंपनी ने सीवेज लाईन का काम किया है । रोड भी उन्हीं के द्वारा खोदी गई है तो वही इसका निराकरण करेंगे। और जब टाटा कंपनी को राहत के लिए फोन किया जाता है तो टाटा कंपनी नगर पालिका की बोलकर पल्ला झाड लेती है। ऐसे में वार्डवासी क्या करें। समस्यायें इतनी हो गई है कि वार्ड के लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए है। ज्ञापन सौपनें वालों में अनूप पटैरिया, विकास यादव, अमन ठाकुर, गौरव बडकुल, शुभम संसिया, सूरज सोनी, अजय बुंदेला, मयंक रजक, नीलेश कोष्टी, रूपेश पाठक, दीपक पाण्डेय सहित बडी संख्या में वार्डवासी एवं शिवसैनिक उपस्थित रहे।