जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस आक्रोशित
म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने डी.जी. पी. को लिखा पत्र,दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी
बढ़ते अपराधों ने खोली कानून व्यवस्था की पोल……… सुरेन्द्र चौधरी
सागर / जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध तथा सरेआम हत्या, लूटपाट आदि घटनाएं को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने डी.जी.पी को पत्र लिखा है। पूर्व मन्त्री श्री चौधरी ने डी.जी.पी को लिखे पत्र में कहा कि सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध तथा सरेआम हत्या, लूटपाट आदि घटनाएं रोकने में मैदानी अमला पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है।जिसके परिणाम स्वरूप अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हुये हैं कि सरेराह हत्या,लूटपाट की घटनाएं घठित हो रही है जिसका हालिया मामला गत दिवस सागर के थाना मोतीनगर क्षेत्र में किशोरी को अगवाकर गैंगरेप की घटना तथा थाना कोतवाली सागर में पदस्थ एफ. आर. वी के सिपाही द्वारा सहकर्मी से दुष्कर्म किया जाने की घटना के साथ ही थाना मकरोनिया अन्तर्गत महिला को शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म किया जाने के गम्भीर मामले सामने आने के साथ साथ गत 16 जनवरी को सागर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में सरेराह नव युवक की हत्या किए जाने की घटना तथा थाना जैसीनगर पुलिस की गाड़ी से अनु. जाति वर्ग के दो युवकों की हुई मौत आदि अनेकों घटनाएं घटित होने के साथ ही जिले में अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब तथा चोरी नकबजनी की घटनाये रुकने का नाम नही ले रही। उन्होंने पत्र में कहा कि विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री द्वारा गृह विभाग की समीक्षा बैठक में अपराध रोकने के निर्देश दिए गए किंतु उसके अगले ही दिन कर्रापुर चौकी क्षेत्र में एक ही रात को तीन घरों में चोरी की घटनाएं घटित हुई यही नहीं थाना गोपालगंज, मकरोनिया, सिटी कोतवाली, बहेरिया, सानोधा, नरयावली सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घरों में और वाहन, मंदिरों,शासकीय दफ्तरों सहित किसानों की मौटरे / ट्रांसफार्मर से आयल चोरी की वारदातों और थाना केन्ट क्षेत्र में सरेआम सट्टा खिलाये जाने तथा थाना मोतीनगर क्षेत्र में जुआ खेलते समय हत्या की वारदात सहित अनेकों घटनाएं ने कानून व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी हैं। श्री चौधरी ने पत्र में माँग करते हुए कहा कि सागर जिले की विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध रोकने के ठोस कदम उठाये जा कर पीड़ितों को न्याय व मैदानी स्तर पर दागी अमले पर भी निश्चित समय सीमा में कार्यवाही की जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी उग्र आन्दोलन को वाध्य होगी।