रजवांस पुलिस ने कट्टा कारतूस सहित आरोपी को पकड़ा
सुरेंद्र जैन
मालथौन। रजवांस पुलिस चौकी अंतर्गत पुलिस को मुखविर की सूचना पर एक युवक से जिंदा कारतूस सहित अवैध देशी कट्टा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात लिया।
मिली जानकारी के अनुसार
लॉक डाउन के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी विवेक शर्मा को सूचना मिली कि लिधौरा ग्राम में बाहर का अनजान युवक कट्टा लिये घूम रहा है जिसकी सूचना की पड़ताल कर हमराह स्टाफ के साथ मौके पहुचकर
लिधौरा गांव स्थित मंदिर के पास से देवेंद्र पिता पूरन लोधी उम्र 26 बर्ष निवासी विरधा कोतवाली ललितपुर उत्तर प्रदेश को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे देशी कट्टा एक कारतूस सहित जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।