लॉक डाउन में सेवादल निभा रहा अपना फर्ज 300 से ज्यादा परिवारों तक पहुंचाई मदद
सेवादल काँग्रेस का लगातार 26 वे दिन राशन वितरण जारी
सागर। सेवा सही मायनो में तभी है जब वह जरूरत मंदो तक पहुंचाई जाये और लाकडाऊन के चलते सेवादल ने असहायों के प्रति मदद का हाथ थमने नहीं दिया बीते 26 दिनों से सेवादल लोगो के सहयोग का अभियान लगातार जारी रखे हुए है। जिसके तहत आज क्रिस्चियन कालोनी,मकरोनिया,वल्लभनगर वार्ड और राजीवनगर वार्ड मे अत्यंत गरीब,निसहाय,मजदूर वर्ग के परिवारों को राशन का वितरण किया ।
राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना बीमारी से लडने महत्तवपूर्ण सावधानियों से इन परीवारों को जागृत किया गया। आज पुनः निर्भया पट्रोलिंग की श्रीमति पीताम्बरी सूर्यवंशी और आरक्षक ममता रजक ने सेवादल के सदस्यों के हाथ धुलवाकर और गर्म पानी पिलाकर उत्साहवर्धन किया।राशन में आटा, दाल, दूध,बिस्किट, चावल आदि वितरित किया गया ।
आज इस अभियान का बीडा उठाये सेवादल को लगभग 26 दिन हो गये है। राशन वितरण में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,प्रवीण यादव,मोन्टी यादव,शैलेन्द्र नामदेव ,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य सहयोगी के रूप मे उपस्थित रहे।