सुरखी विधानसभा के दर्जनों किसान प्याज के पैसों को भटक रहे
करोड़ों रुपए का होना है भुगतान
सागर / कृषि उपज मंडी समिति सागर में मंडी प्रशासन के संरक्षण में अवैध कारोबारियों के फलने फूलने और किसानों को सरे आम लूटे जाने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी एक ओर जहां किसानों के हिमायती होने का दम भरते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर कृषि उपज मंडी समिति सागर में मंडी प्रशासन की सांठगांठ से किसानों को सरेआम लूटा जा रहा है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा, सोठिया, तालचिरी, मेनपानी आदि ग्रामों के दर्जनों किसानों की प्याज को पंडापुरा निवासी सुनील पटेल नामक व्यक्ति ने अपने आप को मंडी का लाइसेंसी बताकर मंडी प्रांगण से ही खरीद बिक्री का कार्य किया है। पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा, सोठिया, तालचिरी, मेनपानी आदि ग्रामों के किसान श्री भाव सिंह अहिरवार, श्री कलू यादव, श्री पुरुषोत्तम,श्री हरिराम बाबा, श्री छोटेलाल, श्री संतोष आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि उन्होंने माह अप्रैल में सुनील पटेल नामक व्यक्ति को मंडी समिति सागर प्रांगण में प्याज बेची थी प्याज बेचने के आज दो माह बीत जाने के बाद भी उन्हें उनकी प्याज का भुगतान प्याज खरीदने वाले सुनील पटेल नामक व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया है जिसकी शिकायत मंडी प्रशासन के भारसाधक अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम आवेदन देने के बावजूद भी आज दिनांक तक किसानों को प्याज का भुगतान नहीं किया गया है। श्री चौधरी ने कहा कि लॉक डाउन की आड़ में मंडी प्रशासन की सांठगांठ से फल, सब्जी, किराना बाजार,गल्ला मंडी आदि में धड़ल्ले से लाखों रुपए की टैक्स चोरी की गई तथा भोले भाले किसानों आदि को बगैर लाइसेंसियों द्वारा सरे आम ठगा गया है। श्री चौधरी ने शासन / प्रशासन को चेतावनी दी है कि मंडी प्रसाशान की साँठ गाँठ से हो रही टैक्स चौरी की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही व किसानों को प्याज का भुगतान शीघ्र कराया जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी किसानों को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरेगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन / प्रशासन का होगा।