सेवादल का सेवा अभियान 92 दिन से लगातार जारी
सेवादल की मदद से मजदूर परिवार में खुशी की लहर है दुल्हन ने किया अभिन्दन
सागर /कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में सागर शहर कांग्रेस सेवादल ने सेवा अभियान के 92 वें दिन एक मजदूर परिवार की बेटी के विवाह में राशन सामग्री,कपडे,तेल आदि बेटी को देकर उसके विवाह में आने वाली परेशानी को दूर किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता और राममोहन दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम रामबाग मंदिर में संपन्न हुआ। कोरोना आपदा,लाकडाऊन और आर्थिक मंदी के कारण इस मजदूर परिवार की स्थिति बडी दयनीय थी सेवादल की इस मदद से मजदूर परिवार में खुशी की लहर है बिटिया ने स्वयं सेवादल का भावभिवोर होकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, ईशु तिवारी,आदर्श यादव, अजय ठाकुर,अरविंद ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे