बण्डा के उल्दन ग्राम पंचायत में दिखा अजीब नजारा
3 साल पहले हुए बोर से निकलने लगा अचानक पानी जमीन से कई फीट ऊपर तक निकली फुहार
प्रशासन की अनदेखी से इन रहस्यों पर पड़ा रहता है पर्दा
राघवेंद्र सिंह
सागर / बंडा / बुंदेलखंड अपने अजीबो व अदभुत नजारो के लिए विश्व प्रसिद्ध है फिर वह चाहे बोर से आग निकलने का नजारा हो या आसमान छूता पानी ऐसा ही एक अजीब पहेली बना नजारा सागर शहर से 35 किलोमीटर दूर बंडा तहसील के बहरोल थाना अंतर्गत ग्राम उलदन में सरपंच धनीराम पटेल के बोरवेल से पानी की सैकड़ों फ़ीट ऊंची फुहार उठने लगी। इस नजारे को देखने लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। पानी का प्रेशर इतना तेज है कि गड्ढे में डली सबमर्सिवर मोटर भी टुकड़े टुकड़े हो गयी। समाचार लिखे जाने तक यह बोर पिछले 4 से5 घंटे से रेगुलर पानी फेंक रहा है यह बोर 3 साल पहले हुआ था तब भी यह नजारा देखने को मिला था। हालाँकि इस क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार बंडा ,शाहगढ़ ,दलपतपुर के आसपास पानी के लिए किए गए बोर से आग निकलने के मामले सामने आ चुके है लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते इन मामलों को संज्ञान में नहीं लिया जाता जिससे जमीन के अंदर छुपे ये रहस्य प्रकृति की गोद में ही समाए रह जाते है